रांची. पांचवें चरण की अिधसूचना जारी हो गई है। 3 दिसंबर तक नामांकन, 4 को जांच और 6 दिसंबर तक नाम वापसी की जा सकती है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि मतदान के दिन मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में वोट मांगने को अपराध घोषित किया गया है। यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो उसे पुलिस द्वारा बिना वारंट के ही गिरफ्तार किया जा सकता है।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 130 के अधीन उसके खिलाफ मुकदमा भी चलाया जा सकता है। उन्हाेंने बताया कि मतदान केंद्रों के 200 मीटर के भीतर अभ्यर्थियों द्वारा मतदान के दिन शिविर लगाने पर प्रतिबंध रहेगा. अगर कोई अभ्यर्थी इसका उल्लंघन करते हुए शिविर लगाता है तो प्राधिकारी द्वारा उचित कार्रवाई करते हुए शिविर हटाया दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चौबे ने बताया कि कोई व्यक्ति जो वोटिंग मशीन को अप्राधिकृत रुप से मतदान केंद्र से बाहर ले जाता है अथवा ले जाने की चेष्टा करता है अथवा ऐसे किसी काम में जानबूझकर सहायता करता है अथवा करने के लिए उकसाता है तो उसे निर्वाचन अपराध माना जाएगा। यह अपराध संज्ञेय और दंडनीय है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशियों को विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर अभिकर्ता नियुक्त करने की अनुमति निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि एक नवंबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता प्रभावी है।. इस सिलसिले में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर दर्ज होने वाली प्राथमिकी की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 25 नवंबर तक 66 प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे मंगलवार काे बताया कि 15 नवंबर तक 29 प्राथमिकी और 21 नवंबर तक 50 दर्ज की गई थी। सबसे ज्यादा 14-14 प्राथमिकी पूर्वी सिंहभूम और पलामू में दर्ज की गई। धनबाद में 4, गढ़वा में 11, गिरिडीह में 5, रांची में 2, बोकारो में 5, सरायकेला-खरसावां में 1, जामताड़ा में 1, सिमडेगा में 1 औऱ लोहरदगा में 2, पाकुड़ में 1, गुमला में 1, कोडरमा में 1, साहेबगंज में 2,, गोड्डा में 2 और रामगढ़ में 3 प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से 25 नवंबर 2019 तक 8,33,53,958 रुपए की संदिग्ध नकदी, अवैध शराब और गांजा समेत कई अन्य सामग्रियां जब्त की जा चुकी है।
सी-विजिल पर रांची से सबसे ज्यादा 309 शिकायतें मिलीं
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि सी-विजिल पर आचार संहिता उल्लघंन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। अब तक सी-विजिल पर 1273 शिकायतें मिल चुकी हैं। इनमें बोकारो में 49, चतरा में 43, देवघर में 22, धनबाद में 134, दुमका में 73, पूर्वी सिंहभूम में 75, गढ़वा में 76, गिरिडीह में 29, गोड्डा में 26, गुमला में 40, हजारीबाग में 39, जामताड़ा में 12, खूंटी में 48, कोडरमा में 105, लातेहार में 20, लोहरदगा में 21, पाकुड़ में 38, पलामू में 40, रामगढ़ में 17, रांची में 309 शिकायतें मिली हैं। 88 शिकायतें सही पाई गई है। आचार संहिता उल्लंघन मामलों में चुनाव आयोग की अपील है कि किसी भी प्रत्याशी या उसके समर्थक द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करना कानूनन अपराध है।